शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

अम्मा का करवा चौथ

अम्मा का करवा चौथ

एक बर्तन वाली अम्मा
जो सुबह सुबह जगा जाती है
परिवार जनों को
बर्तन माँझने के बहाने
और कभी कभी सुनाती है
किस्से
अपने उन बीते दिनों के
जो उसने 
जिये नहीं थे
थे सिर्फ भोगे 
काटे थे गुजारे थे,

वो सुनाती है
किस्सा अपना
कभी बेचा था
उसे
उसके ही पति ने 
किसी दूसरे आदमी को,

आज विक्रयी अम्मा
करवा चौथ के प्रश्न पर
सिर्फ प्रश्न चिह्न है
जबाव भी एक प्रश्न
वह यह
कि व्रत किसके लिये
अपने क्रेता पति के लिये
या विक्रेता पति के लिये


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें