आज पुनः मार दिया
एक कुख्यात
प्रख्यात,
दहशतगर्द
हत्यारा
गुंडा
अपने हत्यारे
साथियों के साथ,
कुछ अन्य
खाकी
खादी
मित्रों की
मिली भगत से,
और बच गये वे सभी
जो थे अन्य कई
हत्याओं और वारदातों के दोषी,
कब्र में दफना दिये गये
कई राज
कई भेद
काले कारनामों के चिट्ठे
फिर से जला दिये गये
पहले की तरह ही,
न्यायकारिता
जाँच एजेंसियांँ
हमेशा की तरह हासिए
पर हैं,
स्वाभाविक भी है
इनमें भी समाहित हैं,
अन्याईयों की शक्तियांँ|
डाॅ. भूपेन्द्र हरदेनिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें