शनिवार, 6 जून 2020

पाँच दोहे प्रेम के

प्रेमन धागा सूत का, खींचत रह  दिन रैन
दोउ और से बच सके, एकै टूटे बैन

प्रेम धागा दोउन का, गुण व दोष सब संग
जो दोषन देखन फिरै, प्रेम नहि बाके ढिंग|

राग द्वेष जो ले फिरे, प्रेम न मिल्यो बाय|
छल कपट ते न मिल सके, प्रेम न हाट बिकाय||

तन काँचा मन न साँचा, मन को रूप कुरूप,
कपट कुचाल की मति से, प्रेम न मिलिये भूप|

मैं और तू मिलके ही, होवत प्रेम अगाध
मेरे तेरे ते करत, बिगरत सबरो राग|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें