रविवार, 14 जून 2020

प्रेम का सलीका

कुछ दिनों से
अमुवा के तले 
मैं देख रहा हूँ बैठा
कि तोते अक्सर
कैरियाँ खाने की ख़्वाहिश से ,
बैठते हैं उसकी पतली 
लटकनों पर,
और चोंच गढा़ते ही 
टपक जाती हैं 
अपने भार से वे
उन्हें सम्भाला नहीं जा सका
गिरकर फट जाती हैं,
भोग की वस्तु नहीं होता प्रेम
वह चाहता है सलीक़ा
स्वार्थ कहाँ पलता है उसमें|

-डाॅ. भूपेन्द्र हरदेनिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें